अनिल विज ने कहा मेरे रहते प्रदेश मे किसी को भी रोने नहीं दूंगा।
 KUMAR


" alt="" aria-hidden="true" />अम्बाला : (सन न्यूज़) आज शनिवार को भी हरियाणा के गृह मन्त्री अनिल विज जी ने अपने घर अम्बाला कैन्ट मे जनता दरबार लगाया जहां आने वाले लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान फरियाद सुनते हुए एक फरियादी के आंसू निकाल आऐं। जिसपर गृह मन्त्री अनिल विज जी ने कहा मेरे रहते हरियाणा के किसी भी आदमी को रोने नहीं दूंगा। वहां आऐ लोगों से पूछा गया कि वे यहां किस लिए आऐं हैं। लोगों ने कहा कि हम अपनी शिकायतें गृह मन्त्री लेकर आऐं हैं क्यौंकि गृह मन्त्री के दरबार में हमारी समस्याओं की सुनवाई तुरंत  हो जाती हैं।



Popular posts
भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते घर-घर जाकर पर्चे बांटने में भरपूर वक्त दिया।
Image
राशन कार्ड के बिना भी मिल सकेगा अनाज, घपला करने पर एक डीलर पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि राशन की दुकानों पर अप्रैल का राशन मिलना शुरू हो गया है। अब जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह लोग भी राशन देने की मांग कर रहे हैं।
राशन कार्ड के बिना भी मिल सकेगा अनाज, घपला करने पर एक डीलर पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
Image