दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। ऑटो, बैंकिंग, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 30,937.05 के पार नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 225 अंक की मजबूती के साथ 41,190 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 70 अंककी मजबूती के साथ 12,125 के आसपास कारोबार कर रहा है।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
राशन कार्ड के बिना भी मिल सकेगा अनाज, घपला करने पर एक डीलर पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश
भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते घर-घर जाकर पर्चे बांटने में भरपूर वक्त दिया।
Image
दिल्ली सरकार गरीबों को बिना राशन कार्ड के भी राशन देने का इंतजाम कर रही है। इसी हफ्ते इसकी व्यवस्था कर ली जाएगी
Image
दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है। अगले तीन-चार दिन में इसका पूरा सिस्टम तैयार कर लिया जाएगा। केजरीवाल ने सलाह दी कि इस बीच जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह नजदीक के स्कूल या रैन बसेरे में जाकर खाना खाएं।