" alt="" aria-hidden="true" />
दिल्ली चुनाव प्रचार में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को केजरीवाल को आतंकवादी कहा, तो वहीं आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा- इस तरह का काम देश की राजधानी में हो रहा है, जहां केंद्र सरकार बैठती है, चुनाव आयोग की मौजूदगी है। किसी केंद्रीय मंत्री को इस तरह की भाषा के इस्तेमाल की इजाजत कैसे दी जा सकती है? अगर अरविंद केजरीवाल आतंकी हैं तो मैं भाजपा को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती देता हूं।
जावड़ेकर ने केजरीवाल को बताया आतंकी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया था। जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल मासूम चेहरा बना कर लोगों से पूछ रहे है कि क्या मैं आतंकवादी हूं? आप आतंकवादी हैं और इसके लिए बहुत सारे सबूत हैं। आपने स्वयं कहा था कि आप एक अराजकतावादी हैं, अराजकतावादी और आतंकवादी के बीच बहुत अंतर नहीं है।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उनके साथ मौजूद थे। इससे पहले सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था। इस पर पूरी आप आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया था।
केजरीवाल का भाजपा को जवाब
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा द्वारा उन्हें आतंकी कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सवालिया भरे लहजे में कहा था- मैंने दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराई, इससे क्या मैं आतंकवादी बन गया? जब बॉर्डर पर शहीद होता है तो उन्होंने उसके परिवार का ख्याल रखने का काम किया। क्या कोई आतंकवादी ऐसा करता है? मैंने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी है, लेकिन भाजपा के लोग मुझे आतंकवादी कह रहे हैं।