" alt="" aria-hidden="true" />
फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाना के एनआईटी तीन में दो पक्षों में रविवार देर रात विवाद हो गया। विवाद के कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की गई। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनआईटी तीन चौकी पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात डब्ल्यू ब्लॉक स्थित सुमित नागपाल के घर अन्नू बकाया का पैसा लेने पहुंचा था। जहां सुमित के पिता व पत्नी से उसका विवाद हो गया।
इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि सुमित ने अपने कुछ साथियों को बाहर से बुलाकर गांधी कालोनी में शराब की दुकान चलाने वाले अन्नू को जमकर पीट दिया।
इसके बाद सुमित के घर के पास खड़ी एक युवक की कार में भी तोड़फोड़ कर फायरिंग की गई। इस घटना में सुमित, अन्नू, अन्नी, समेत कई लोग घायल भी हो गए। सभी को पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।